करौं में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की चुनावी सभा

करौं फोल्डर मेंप्रतिनिधि, करौं (देवघर)हेमंत सरकार ने 14 माह में राज्य का जितना विकास किया, उतना पिछले 14 वर्षों में अन्य दलों की सरकार नहीं कर पायी है. राज्य में खनिज संपदा की कमी नहीं है, लेकिन इन खनिज संपदा व गरीबों की जमीन पर कॉरपोरेट घरानों की नजर है. यह बात झामुमो सुप्रीमो शिबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:02 PM

करौं फोल्डर मेंप्रतिनिधि, करौं (देवघर)हेमंत सरकार ने 14 माह में राज्य का जितना विकास किया, उतना पिछले 14 वर्षों में अन्य दलों की सरकार नहीं कर पायी है. राज्य में खनिज संपदा की कमी नहीं है, लेकिन इन खनिज संपदा व गरीबों की जमीन पर कॉरपोरेट घरानों की नजर है. यह बात झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को करौं प्रखंड के बसकुप्पी स्थित सिदो-कान्हू मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. शिबू ने पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की. इस दौरान झामुमो युवा मोरचा अध्यक्ष विनोद पांडेय ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि गुरुजी के साथ मिल कर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. अब झारखंड को संवारने का समय आ गया है. मंच संचालन अबू तालिब अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन जियाउल हक ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कंगलू मरांडी, दिनेश्वर किस्कू, गुलाम अशरफ, हाजी अब्दुल रसीद, राजू सिंह, मदन ओझा, आशीष आचार्य, सीताराम मरांडी, इदरीश अंसारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version