तसवीर है राजीव के फेल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीइओ अलोइस लकड़ा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम जय ज्योति सामंता उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने झंडा फहरा कर व गुब्बारा छोड़ कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रतियोगिता में बच्चों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे व अच्छे नागरिक बनेंगे. एसडीएम श्री सामंता ने कहा कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों का खेलकूद के प्रति उमंग व उत्साह देखने लायक है. सीइओ , एसडीएम सहित फादर जोसेफ मुलूर आदि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्सावर्द्धन किया, जबकि प्रचार्या सिस्टर लिंसी ने प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों आदि का स्वागत कर धन्यवाद दिया. साथ ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षकों व विद्यार्थियों की प्रशंसा की. स्कूली बच्चों के बीच एक सौ मीटर दौड़, जलेबी रेस, चम्मच रेस, मेढक रेस, थ्री लेग रेस, स्कीपिंग रेस, ओवरहेड बॉल, फिलिंग बोतल आदि प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में हर्ष दूबे, आयुष राज, मितुल राज मिश्रा, स्नेहा प्रभा, स्नेहा सिन्हा,आदिती भारद्वाज, आनंद, सुयश पाल सहित सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर डॉ जेएम डिग्री कॉलेज जसीडीह के प्राचार्य प्रो विकास मिश्रा, फादर जेम्स, संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के सचिव सिस्टर सेंसिया, उपप्राचार्या सिस्टर ग्रेस, सौम्या, निर्मला, सेली, रविकांत, उमेश, प्रिंसन, फित्त्तोमिन, उत्तम, सुनील, मनीष, नम्रता, प्रेरणा, नीली, अनिर्वाण, एसएन राय,अमित आदि उपस्थित थे.
संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
तसवीर है राजीव के फेल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीइओ अलोइस लकड़ा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम जय ज्योति सामंता उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने झंडा फहरा कर व गुब्बारा छोड़ कर प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement