कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम स्टेशन में यात्रियों की भीड़संवाददाता, जसीडीह बढ़ती ठंड व घना कोहरा ने ट्रेनों की गति को कम कर दिया है. इस कारण जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें शनिवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम स्टेशन में यात्रियों की भीड़संवाददाता, जसीडीह बढ़ती ठंड व घना कोहरा ने ट्रेनों की गति को कम कर दिया है. इस कारण जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें शनिवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 13132 डाउन आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस 10 घंटे,12306 डाउन राजधानी सुपर फास्ट नौ घंटे, 18606 डाउन जयनगर-रांची एक्सप्रेस आठ घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस सात घंटे, 12332 डाउन हिमगिरी आठ घंटे, 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस छह घंटे, 12318 डाउन अकालतख्त चार घंटे, 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस छह घंटे, 13006 डाउन पंजाब मेल साढ़े सात घंटे, 12303 अप पूर्वा सुपर फास्ट पांच घंटे, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी 75 मिनट, 13332 डाउन पटना-धनबाद एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण मधुपुर,जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, हावड़ा आदि स्टेशनों तक जाने वाले यात्रियों को घंटों जसीडीह स्टेशन में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version