जसीडीह स्टेशन परिसर में लावारिस मिली कार

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जसीडीह स्टेशन के वाहन पड़ाव परिसर से जीआरपी ने लावारिस हालत में एक कार बरामद किया है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सैंट्रो कार (डब्ल्यूबी-02/एम-0313) कई दिनों से स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 7:02 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता, जसीडीह जसीडीह स्टेशन के वाहन पड़ाव परिसर से जीआरपी ने लावारिस हालत में एक कार बरामद किया है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सैंट्रो कार (डब्ल्यूबी-02/एम-0313) कई दिनों से स्टेशन परिसर में लावारिस हालत में खड़ा रहने की जानकारी मिली. इसके बाद कार के बारे में कई चालकों व स्टैंड के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बता सका. जबकि कार के आगे शीशा में विवाह का पंपलेट सटा हुआ है. उन्होंने कहा कि कार के बारे में जसीडीह थाना को जानकारी देकर कार के बारे में छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version