भाजपा प्रत्याशी राज ने मांगे वोट
फोटोकरौं. मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार ने रविवार को नवाडीह, कठमेरखी, विरेनगडि़या, भौरनडीहा, पहरदाहा, धनियाडीह, बसकुपी, बदिया, कैलीबाद, दिगबाद, सगरभंगा, तुलसीटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में पलिवार ने भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट अपील की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, अशोक यादव, बलवीर राय, दिलीप यादव, […]
फोटोकरौं. मधुपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार ने रविवार को नवाडीह, कठमेरखी, विरेनगडि़या, भौरनडीहा, पहरदाहा, धनियाडीह, बसकुपी, बदिया, कैलीबाद, दिगबाद, सगरभंगा, तुलसीटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में पलिवार ने भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट अपील की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह, अशोक यादव, बलवीर राय, दिलीप यादव, अरुण राय, संजय गुप्ता, मुन्ना यादव,अशोक मंडल, पवन मंडल, अजीत रवानी, बलदेव रवानी, प्रदीप यादव, अयुब अंसारी, मस्तान अंसारी आदि थे.