मैहर गार्डेन रिसॉट का उद्घाटन

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर इंडिया फैक्टरी के समीप बना ‘मैहर गार्डेन रिसॉर्ट’ का उद्घाटन रविवार को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड आईजी शशिनाथ झा एवं सुधा झा ने मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर रिसॉर्ट का उद्घाटन किया. श्री झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर इंडिया फैक्टरी के समीप बना ‘मैहर गार्डेन रिसॉर्ट’ का उद्घाटन रविवार को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड आईजी शशिनाथ झा एवं सुधा झा ने मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर रिसॉर्ट का उद्घाटन किया. श्री झा ने रिसॉर्ट की चर्चा कर कहा कि बाबाधाम की नगरी में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को ध्यान में रख इसे सुविधायुक्त बनाया गया है. वहीं रिसॉर्ट के एमडी योगेंद्र तिवारी ने कहा कि दर्जनों अत्याधुनिक सुविधा सम्मान इस रिसॉर्ट में लग्जरी सूईट व कॉटेज का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि आज से ही लोगों के ठहरने, भोजन व मांगलिक आयोजन के लिए उपलब्ध रहेगा. मौके पर पुरूषोत्तम चौबे, अमरेंद्र तिवारी, मुन्नम संजय, विनय सिंह,अमर टेकरीवाल, प्रदीप कौशिक, साकेत अग्रवाल, राहुल साहू, उमाशंकर सिंह, रमाशंकर, आचार्य भुक्तिनाथ उपाध्याय, गोपाल शर्मा, जवाहर सिंह, राजू पांडेय, मुकुल जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version