ठेकेदार से होगी राशि की वसूली !

देवघर/मधुपुर: 20.5 करोड़ की लागत से बन रही मधुपुर-लहरजोरी मुख्य पथ की अंतिम मापी सोमवार को पूरी हुई. सड़क की मापी पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार रजक के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने की. सितंबर 2012 में ही 22 किलोमीटर की मधुपुर-लहरजोरी पथ का काम पूरा हो जाना था. सड़क निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

देवघर/मधुपुर: 20.5 करोड़ की लागत से बन रही मधुपुर-लहरजोरी मुख्य पथ की अंतिम मापी सोमवार को पूरी हुई. सड़क की मापी पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार रजक के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम ने की. सितंबर 2012 में ही 22 किलोमीटर की मधुपुर-लहरजोरी पथ का काम पूरा हो जाना था.

सड़क निर्माण में विलंब होने पर संबंधित संवेदक को कई बार नोटिस किया गया, बावजूद काम में तेजी नहीं आयी. सोमवार को हुई मापी के बाद 30 फीसदी ही काम पूर्ण पाया गया. सड़क में कई जगह कलभर्ट व नाला निर्माण को लेकर गड्ढे कर दिये गये हैं, उक्त गड्ढा भी जानलेवा बना हुआ है. इस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है.

मापी के वक्त स्थल पर नहीं थे संवेदक
मधुपुर-लहरजोरी पथ की अंतिम मापी के दौरान संबंधित संवेदक मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया के कोई प्रतिनिधि नहीं थे. विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार रजक ने बताया कि संवेदक मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया को नोटिस निर्गत कर मापी के दौरान मौजूद रहने को कहा गया था, लेकिन संवेदक उपस्थित नहीं हुए.

एडवांस मिला था दो करोड़
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया को इस रोड निर्माण में दो करोड़ रुपये एडवांस दी गयी थी. कार्य अवधि विस्तार के बाद विपत्र में राशि की कटौती कर ली गयी है. अब अंतिम मापी में जो विपत्र बनेगा, इसके मुकाबले अधिक भुगतान संवेदक को पाया गया तो राशि की वसूली होगी. वसूली के साथ ही टेंडर रद्द कर दिया जायेगा व संवेदक पर विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा होगी. इसके बाद मधुपुर-लहरजोरी पथ का
री-टेंडर होगा.

Next Article

Exit mobile version