बारिश में जंग खा रही है साइकिलें !
देवघर: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण करने व वर्तमान में कक्षा नवम में अध्ययनरत सामान्य जाति की छात्रओं के लिए जिले में साइकिल का खेप पहुंच चुका है. साइकिल को फिटिंग भी कर लिया गया है. लेकिन, अब तक चिह्न्ति छात्रओं के बीच साइकिल का वितरण नहीं किया गया है. उपेक्षा की वजह से आज फिटिंग साइकिलें […]
देवघर: कक्षा आठवीं उत्तीर्ण करने व वर्तमान में कक्षा नवम में अध्ययनरत सामान्य जाति की छात्रओं के लिए जिले में साइकिल का खेप पहुंच चुका है.
साइकिल को फिटिंग भी कर लिया गया है. लेकिन, अब तक चिह्न्ति छात्रओं के बीच साइकिल का वितरण नहीं किया गया है.
उपेक्षा की वजह से आज फिटिंग साइकिलें आरएल सर्राफ हाइस्कूल में जंग खा रही है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो सामान्य जाति की नौ सौ से अधिक छात्र के लिए साइकिल उपलब्ध करायी गयी है.