स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड बनेगा : बीइइओ

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को सरकारी शिक्षकों के बीच प्रमुख सुबल प्रसाद की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजित की गयी. गोष्ठी में असैनिक कार्य निर्माण में संबंधित विद्यालय सचिव को ही कार्य कराये जाने की बात कही गयी. प्रतिनियोजन कर सचिव द्वारा अन्य स्कूलों में भवन निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान प्रशिक्षण भवन सभागार में मंगलवार को सरकारी शिक्षकों के बीच प्रमुख सुबल प्रसाद की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजित की गयी. गोष्ठी में असैनिक कार्य निर्माण में संबंधित विद्यालय सचिव को ही कार्य कराये जाने की बात कही गयी. प्रतिनियोजन कर सचिव द्वारा अन्य स्कूलों में भवन निर्माण नहीं करने पर विस्तार से चर्चा हुई. मौके प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि वैसे शिक्षक जो अन्य विद्यालय में प्रतियोनिजित थे. असैनिक कार्य का निर्माण जेइ के देखरेख में होना है. बीइइओ ने 27 जून तक छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण की सूची नहीं सौंपे जाने पर जल्द रिपोर्ट जमा करने की बात की गयी. सभी स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है क्योंकि नामांकन के वक्त आधार नंबर पंजी में लिखा जाना जरूरी है.

ये भी थे मौजूद
बीपीओ उदय शंकर राय, बीआरपी धीरेंद्र महतो, सीआरपी मनोज सिंह, मो रजा फरीदी, संजय कुमार राउत, मुकेश सिंह समेत दर्जनों विद्यालय के विद्यालय सचिव मंसुर आलाम, जयराम सिंह, नवीन कुमार, अजय कुमार, मालती देवी, प्रदीप राय, मुरसीद आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version