डॉक्टर बन गरीबों की सेवा है प्राथमिकता

देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नेशनल इजेबलिटी कम इंट्रांस टेस्ट (एनइइटी) यूजी-2013 में कुमारी रितु ने राष्ट्रीय स्तर पर 1341वां व कटेगरी में 943वां रैंक प्राप्त की है. जबकि मणिपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में भी इन्होंने छठा रैंक हासिल की है. रितु का सपना कुशल चिकित्सक बन कर दीन-हीन की सेवा करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

देवघर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नेशनल इजेबलिटी कम इंट्रांस टेस्ट (एनइइटी) यूजी-2013 में कुमारी रितु ने राष्ट्रीय स्तर पर 1341वां व कटेगरी में 943वां रैंक प्राप्त की है. जबकि मणिपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में भी इन्होंने छठा रैंक हासिल की है. रितु का सपना कुशल चिकित्सक बन कर दीन-हीन की सेवा करने की है.

जसीडीह आरोग्य भवन पथ निवासी पिता गोपाल शर्मा पेशे से देवघर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता व मां पदमा देवी शर्मा कुशल गृहिणी हैं. रितु की सफलता से माता-पिता व परिवार में काफी खुशी है. रितु ने 10वीं की परीक्षा संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह से वर्ष 2011 में 96.3 फीसदी व 12वीं की परीक्षा अद्धैत मिशन बौंसी से इस वर्ष पास की है. परीक्षा में इंगलिश कोर विषय में 95 अंक, भौतिकी विषय में 96 अंक, केमिस्ट्री में 94 अंक, बॉयोलोजी में 95 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 81 अंक प्राप्त की है.

बकौल रितु : चिकित्सा के क्षेत्र में जाने का खुद का फैसला है. इसमें कार्य में परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है. युवाओं के लिए संदेश : वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में सीटें कम होने की वजह से कंपीटीशन काफी टफ हो गया है. इसलिए युवाओं को धैर्य से कठिन व ईमानदारी पूर्वक परिश्रम करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version