चांदडीह में चला मतदाता जागरूकता अभियान
संवाददाता, देवघरनेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में चांदडीह मैदान में नैतिक मतदान दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें युवा क्लब के कई लोग शामिल हुए. मौके पर युवाओं को शपथ पत्र, पंपलेट, बैनर, पोस्टर क्लबों में लगाने के लिए दिया गया. इससे पूर्व रैली को झंडी दिखा कर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया. […]
संवाददाता, देवघरनेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में चांदडीह मैदान में नैतिक मतदान दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें युवा क्लब के कई लोग शामिल हुए. मौके पर युवाओं को शपथ पत्र, पंपलेट, बैनर, पोस्टर क्लबों में लगाने के लिए दिया गया. इससे पूर्व रैली को झंडी दिखा कर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया. इसे सफल बनाने में वीरेंद्र, महेंद्र पंडित, लखेश्वर, दिवाकर पंडित आदि ने सराहनीय सहयोग दिया.