हुंडैई मोटर्स में ताला जड़ा

-मामला तीन डायरेक्टरों के बीच विवाद का-पूर्व में सेल्स टैक्स का पड़ चुका है छापा-नाम बदल कर रजिस्ट्रेशन पर बैंक लोन लेने का लगाया आरोप देवघर. बरमसिया स्थित हुंडैई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड शो रूम में रविवार को तीन में से दो डायरेक्टरों मिथिलेश कुमार और रिंकू देवी ने ताला जड़ दिया. दोनों डायरेक्टरों का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 12:02 AM

-मामला तीन डायरेक्टरों के बीच विवाद का-पूर्व में सेल्स टैक्स का पड़ चुका है छापा-नाम बदल कर रजिस्ट्रेशन पर बैंक लोन लेने का लगाया आरोप देवघर. बरमसिया स्थित हुंडैई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड शो रूम में रविवार को तीन में से दो डायरेक्टरों मिथिलेश कुमार और रिंकू देवी ने ताला जड़ दिया. दोनों डायरेक्टरों का आरोप है कि तीसरे डायरेक्टर ने हुंडैई मोटर्स के नाम पर बैंक लोन ले रहे हैं. जबकि पहले से ही उन पर छह करोड़ का बैंक लोन है. और वह एनपीए हो गया है. डायरेक्टर मिथिलेश कुमार और रिंकु देवी ने इस आशय की सूचना डीजीएम एसबीआइ देवघर को भी लिखित तौर पर दिया है. जिसमें उन्होंने बैंक को अगाह किया है कि एक बैंक लोन अभी तक चुकता नहीं हुआ है. वह एनपीए है, ऐसे में उसी का नाम बदल कर दूसरे रजिस्ट्रेशन के आधार पर लोन देना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने बैंक के सीनियर अधिकारियों व सेल्स टैक्स अधिकारियों को सूचना दे दी है कि एक बैंक लोन के चुकता नहीं होने पर उसी एसेट्स पर दूसरा लोन कैसे पास हो सकता है. डायरेक्टर द्वय ने कहा कि नाम बदल कर उसी मूल बिजनेस पर दूसरे बैंक से तीसरे डायरेक्टर लोन स्वीकृत करवा रहे हैं. ज्ञात हो कि हाल ही में सेल्स टैक्स विभाग ने बैद्यनाथ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के दोनों बिजनेस सेंटर टाटा मोटर्स और हुंडैई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की थी. बताया गया कि कई करोड़ रुपये उन पर सेल्स टैक्स का बकाया है. अभी तक यह मामला सेल्स टैक्स अटका है.

Next Article

Exit mobile version