गरीबों को रोजगार मुहैया कराना होगी प्राथमिकता
फोटो : अमरनाथ में नकुल राउत के नाम सेदेवघर : मोहनपुरहाट चौक में चाय बेचने वाले नकुल राउत ने कहा कि अगर वह विधायक होते तो गरीबों पहले रोजगार मुहैया कराते. चूंकि गरीब बेरोजगारी में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर जाते हैं. युवा अपना घर-परिवार छोड़कर पलायन कर जाते हैं. इससे उनका परिवार बिखर […]
फोटो : अमरनाथ में नकुल राउत के नाम सेदेवघर : मोहनपुरहाट चौक में चाय बेचने वाले नकुल राउत ने कहा कि अगर वह विधायक होते तो गरीबों पहले रोजगार मुहैया कराते. चूंकि गरीब बेरोजगारी में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर जाते हैं. युवा अपना घर-परिवार छोड़कर पलायन कर जाते हैं. इससे उनका परिवार बिखर जाता है. श्री राउत ने दूसरी प्राथमिकता किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बतायी. ताकि इससे काफी हद तक बेरोजगारी दूर हो सकता है. तीसरी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर कराना बताया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में समुचित इलाज के अभाव में गरीब की जान बचायी जा सके.