66666तस्वीर: 33 से 39 तक रिनेम कर महिलाओं की तस्वीरसंवाददाता,गोड्डा:महंगाई से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को होती है. अपने घर के बजट को बढाने से लेकर ठीक ढंग से चलाने का काम महिलाओं के जिम्मे होता है. राज्य में महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. महिलाओं ने नई सरकार से उम्मीद रखी है कि महंगाई में आवश्यक रूप से कमी लायेगी.”आज लगभग हर एक वस्तुओं की कीमतों में बढोतरी है. कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है. सरकार इसे संतुलित करे.”-रेवा दूवे,गृहणी गोड्डा.” दाल से लेकर चावल, सब्जी से लेकर हल्दी तक के दाम बढ गया है. सरकार दामों में कमी लायें.”-माया घोष,गृहणी गोड्डा.”घर में इस्तेमाल किये जाने वाले सर्फ साबुन तथा ब्रश से लेकर टूथपाउडर तक की कीमतें उनके बजट का प्रभावित कर रहा है. कमी आये.”-सरिता दूवे, गृहणी गोड्डा.” आखिर हर हालत में वस्तु के मूल्य बढ जाने पर महिलाओं को अपने बजट में कटौती करना पड़ता है. कुछ चीजों से समझौता की जा सकती है. मगर, सभी चीजों से नहीं. सरकार इस पर ध्यान दे.”-वंदना मिश्रा, गृहणी गोड्डा.”किचन संभालना आज महिलाओं के लिये आफत हो गया है. पॉकेट में रूपया लेकर बाजार जाते हैं और पॉलिथीन में भी समान कम दिखता है. सरकार दामों में कमी लाये.”-आरती देवी,गृहणी गोड्डा.”सौंदर्य प्रसाधन के दामों में काफी बढोतरी है. सरकार इसके लिये आवश्यक कदम उठाये.”-सुप्रिया कुमारी.”भोजन की सामग्री हो या घरेलु उपयोग के या फिर साफ -सफाई से जुड़ी वस्तुओं की कीमतें हो. सरकार सभी के दामों में कमी लाये.”-सोमा कुमारी.
उम्मीदें// नई सरकार से गृहणियों की उम्मीद महंगाई कम करें
66666तस्वीर: 33 से 39 तक रिनेम कर महिलाओं की तस्वीरसंवाददाता,गोड्डा:महंगाई से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को होती है. अपने घर के बजट को बढाने से लेकर ठीक ढंग से चलाने का काम महिलाओं के जिम्मे होता है. राज्य में महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. महिलाओं ने नई सरकार से उम्मीद रखी है कि महंगाई में आवश्यक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement