शहर में फिर वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ी
देवघर. इन दिनों देवघर शहर में फिर वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. पिछले एक महीने के दौरान नगर थाना क्षेत्र से चार हीरोहोंडा समेत एक ऑटो चोरों ने उड़ाया. दो हीरोहोंडा तो बाद में लावारिश हालत में कचहरी रोड व धोबिया टोला गली से पुलिस ने बरामद की थी. आंकड़ों पर गौर करें […]
देवघर. इन दिनों देवघर शहर में फिर वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. पिछले एक महीने के दौरान नगर थाना क्षेत्र से चार हीरोहोंडा समेत एक ऑटो चोरों ने उड़ाया. दो हीरोहोंडा तो बाद में लावारिश हालत में कचहरी रोड व धोबिया टोला गली से पुलिस ने बरामद की थी. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2014 में नगर थाना क्षेत्र से कुल चार-पांच दर्जन वाहन चोरों ने उड़ायी है. सभी के मामले भी थाने में दर्ज कराये गये हैं. बावजूद पुलिस अब तक वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ नहीं कर सकी है.