ट्रैक्टर का चक्का फटा, महिला घायल
घायल की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. नगर थानांतर्गत बेलाबगान पुराना फायर स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर में एक चलती ट्रैक्टर का चक्का फट गया. इससे चक्के का रिम टायर से निकल कर सड़क पर तेज गति में जाने लगा, जिसकी चपेट में आने से एक महिला का पैर जख्मी हो गया. घायल महिला जसीडीह […]
घायल की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. नगर थानांतर्गत बेलाबगान पुराना फायर स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर में एक चलती ट्रैक्टर का चक्का फट गया. इससे चक्के का रिम टायर से निकल कर सड़क पर तेज गति में जाने लगा, जिसकी चपेट में आने से एक महिला का पैर जख्मी हो गया. घायल महिला जसीडीह थाना क्षेत्र के रुपसागर निवासी सेबुन बीबी को स्थानीय लोगों की मदद से नगर थाने की गश्ती दल ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. इसके बाद काफी देर तक उसे स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया गया. जब माहौल बिगड़ने लगा, तब उसके पैर की स्टीच आदि कर भरती करा दिया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार सेबुन बीबी की हालत खतरे से बाहर है. उधर नगर थाने की गश्ती दल ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रैक्टर (जेएच 15 ए 0174) को जब्त कर थाना ले आया. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.