निष्पक्ष व निर्भिक हो करें मतदान : बीडीओ
फोटो:-08लक्ष्मण01-कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ जहूर आलमसोनारायठाढ़ी. नेहरू युवा केंद्र, देवघर के तत्ववाधान में प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता स्वीप तथा शिक्षा आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ जहूर आलम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. बीडीओं ने बताया कि लोकतंत्र में आस्था रख स्वतंत्र, निर्भिक व निष्पक्ष रूप से मतदान […]
फोटो:-08लक्ष्मण01-कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ जहूर आलमसोनारायठाढ़ी. नेहरू युवा केंद्र, देवघर के तत्ववाधान में प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता स्वीप तथा शिक्षा आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीडीओ जहूर आलम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. बीडीओं ने बताया कि लोकतंत्र में आस्था रख स्वतंत्र, निर्भिक व निष्पक्ष रूप से मतदान करें. मतदाता जाति, धर्म, समुदाय व अन्य किसी भी प्रलोभन से बिना प्रभावित हुए मताधिकार का प्रयोग करें. इस दौरान पदाधिकारी व सदस्यों को मतदान की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर क्लब के दिलीप कुमार, रमेश कुमार, दिवाकर पंडित आदि थे.