राजद प्रत्याशी ने क्षेत्र का भ्रमण कर मांगे वोट

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर पक्ष में वोट मांगे. श्री पासवान सोमवार को कोयरीडीह, रामसागर, रोहिणी, कुमड़ाबाद, तिलजोरी, देवीपुर, केंदुवा, पदनबेरा, बसतपुर, मिश्र टोला, पासवान टोला, कानू टोला, केवट आदि का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ क्षेत्रों का भ्रमण कर पक्ष में वोट मांगे. श्री पासवान सोमवार को कोयरीडीह, रामसागर, रोहिणी, कुमड़ाबाद, तिलजोरी, देवीपुर, केंदुवा, पदनबेरा, बसतपुर, मिश्र टोला, पासवान टोला, कानू टोला, केवट आदि का भ्रमण किया. मौके पर उनके साथ बबलू पासवान, मनोज सिंह, मुकेश यादव, सुशील यादव, नरेश यादव, जदयू के त्रिवेणी वर्मा, लालजी यादव, गणेश मरांडी, सीताराम सोरेन आदि लोग थे.

Next Article

Exit mobile version