नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधान सभा चुनाव को ले परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान गणेश कला मंदिर देवघर के कलाकारों ने सोमवार को जसीडीह स्थित चकाई मोड़ के समीप नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस अवसर पर शिवनारायण झा, संजीव परिहस्त, श्याम केशरी, सुधीर सिंह, लाल्टू घोष, राजेश […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधान सभा चुनाव को ले परिहस्त कत्थक नृत्य संस्थान गणेश कला मंदिर देवघर के कलाकारों ने सोमवार को जसीडीह स्थित चकाई मोड़ के समीप नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस अवसर पर शिवनारायण झा, संजीव परिहस्त, श्याम केशरी, सुधीर सिंह, लाल्टू घोष, राजेश महतो आदि कालाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के महत्व एवं मतदाताओं के अधिकार के प्रति जागरूक किया. साथ ही मतदान के दिन मतदान करने का अनुरोध किया.