डॉ सूरज ने किया जनसंपर्क
चितरा. प्रत्याशी डॉ सूरज मंडल ने रांगामटिया, मानपुर, जीतपुर, कासमाला, मोहनपुर, बैरागीटोला, कोरी जमुआ, सिगदारडीह, ताराबाद, जरूवाडीह, जमुआ आदि गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. मौके पर पिछड़ा मंच के अध्यक्ष युदिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, सारठ विधानसभा चुनाव प्रभारी डोमन मंडल आदि उपस्थित थे.
चितरा. प्रत्याशी डॉ सूरज मंडल ने रांगामटिया, मानपुर, जीतपुर, कासमाला, मोहनपुर, बैरागीटोला, कोरी जमुआ, सिगदारडीह, ताराबाद, जरूवाडीह, जमुआ आदि गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगा. मौके पर पिछड़ा मंच के अध्यक्ष युदिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, सारठ विधानसभा चुनाव प्रभारी डोमन मंडल आदि उपस्थित थे.