ऑटो से कुचल कर अधेड़ की मौत

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर काली मंदिर के समीप सोमवार रात में बलथर निवासी कामेश्वर राय (40) ऑटो से कुचल कर गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि अपने गांव के ही ऑटो चालक घनश्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 1:02 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर काली मंदिर के समीप सोमवार रात में बलथर निवासी कामेश्वर राय (40) ऑटो से कुचल कर गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि अपने गांव के ही ऑटो चालक घनश्याम के साथ कामेश्वर ने शराब पीया. इसके बाद दोनों उक्त ऑटो (जेएच 15 एच 7197) पर सवार होकर घर जा रहे थे. गाड़ी तेज गति में थी. बाबूपुर मोड़ के समीप अचानक ऑटो में ब्रेक लगाया तो झटके में कामेश्वर गाड़ी से सड़क पर गिर गया. इसके बाद वही ऑटो उसे कुचलते हुए आगे निकल गयी. घटना में कामेश्वर गंभीर रुप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से उसे लेकर पुलिस सीएचसी पहुंची. डॉक्टर नहीं रहने के कारण कामेश्वर का प्राथमिक उपचार नहीं हो सका, तब पुलिस उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. महज 10 मिनट तक इलाज चलने के बाद कामेश्वर की मौत हो गयी. मोहनपुर पुलिस ने ऑटो चालक घनश्याम राय को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में विधवा रामा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version