झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने मांगा वोट

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम सेदेवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने देवघर प्रखंड के ठाढ़ीदुलमपुर, दुर्गापुर, सातर, सुनरी, कुंडा, करनीबाद व मोहनपुर प्रखंड के आमगाछी, दहिजोर, चौपाल, चकरमा, खासपालक, बुतरुआडीह व मोहनपुर बाजार का दौरा कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यवासियों को अधिकार मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 1:02 AM

फोटो : अमरनाथ में निर्मला के नाम सेदेवघर : झामुमो प्रत्याशी निर्मला भारती ने देवघर प्रखंड के ठाढ़ीदुलमपुर, दुर्गापुर, सातर, सुनरी, कुंडा, करनीबाद व मोहनपुर प्रखंड के आमगाछी, दहिजोर, चौपाल, चकरमा, खासपालक, बुतरुआडीह व मोहनपुर बाजार का दौरा कर वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यवासियों को अधिकार मिलेगा. इस मौके पर नंदलाल यादव, डॉ बिनोद मंडल, सुरेश दास, संतलाल दास, अरुण यादव, रीता सिंह, कविता कुमारी, सुनिता, सुनील राउत, विजय दास व सत्यनाराण दास थे. इधर ठाकुर अजय सिंह, नीलम मिश्रा, मधु झा, पूजा देवी, रीना देवी, रेणु देवी, मनोज दास, बिनोद राव, अविनाश, राजीव रंजन ने बैजनाथपुर, छत्तीसी, शहीद आश्रम रोड, ताराबाद, दर्दमारा हटिया व कालीपुर आदि गांव का दौरा कर झामुमो के पक्ष में वोटा मांगा.

Next Article

Exit mobile version