प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ताओं ने जमा किया व्यय पंजी

फोटो सुभाष में कैप्सन : डीआइएमसी कोषांग में पदाधिकारी व प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ता. – कोषांग में आखिरी बार 12 दिसंबर को होगी व्यय पंजी की जांच संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर देवघर सीट के प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं ने सोमवार को द्वितीय चरण के व्यय पंजी डीआइएमसी कोषांग में जमा किया. इस क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 1:02 AM

फोटो सुभाष में कैप्सन : डीआइएमसी कोषांग में पदाधिकारी व प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ता. – कोषांग में आखिरी बार 12 दिसंबर को होगी व्यय पंजी की जांच संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर देवघर सीट के प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं ने सोमवार को द्वितीय चरण के व्यय पंजी डीआइएमसी कोषांग में जमा किया. इस क्रम में जिला सूचना भवन परिसर स्थित कोषांग में प्रत्याशी- देवेंद्र पासवान, राजेश दास व मोहन कुमार के अलावा अन्य प्रत्याशियों (सुरेश पासवान, संतोष पासवान, बजरंगी महथा, नारायण दास, नकुल सिंह, निर्मला भारती, जयप्रकाश दास, बृजभूषण राम) के चुनावी अभिकर्ताओं ने नोडल पदाधिकारी सह सेल टैक्स उपायुक्त आरके वर्मा की उपस्थिति में अपनी व्यय पंजी की जांच करवायी. जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी मनोज प्रसाद तुरी को निर्वाची कार्यालय के कर्मियों ने फोन पर हर हाल में आज व्यय पंजी जमा करने का निर्देश दिया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को हैंडबुक भरने का भी निर्देश दिया गया है. आज की पंजी नामांकन के बाद दूसरे चरण के खर्चे का ब्योरा सौंपा गया. उसके बाद प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ता आखिरी बार 12 दिसंबर को कोषांग में अपनी व्यय पंजी की जांच करवायेंगे. ज्ञात हो देवघर सीट (अजा) के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. देवघर सीट के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होना है.

Next Article

Exit mobile version