चुनाव के तहत 672 लोगों ने भरा अंतरिम बांड
देवघर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर 339 लाइसेंस धारियों ने विभिन्न थानों में आर्म्स जमा किया है. जबकि थानों से 107 के तहत 1649 लोगों की सूची सौंपी गयी थी. इस क्रम में अनुमंडल न्यायालय के निर्देश पर 672 लोगों ने चुनाव में अशांति न फैलाने और किसी तरह के मामले […]
देवघर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर 339 लाइसेंस धारियों ने विभिन्न थानों में आर्म्स जमा किया है. जबकि थानों से 107 के तहत 1649 लोगों की सूची सौंपी गयी थी. इस क्रम में अनुमंडल न्यायालय के निर्देश पर 672 लोगों ने चुनाव में अशांति न फैलाने और किसी तरह के मामले में संलिप्त न होने की बात को लेकर न्यायालय में अंतरिम बांड भर कर जमा किया है. उक्त जानकारी देवघर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी जेजे सामंता ने दी.