मतदाता जागरूकता पर भाषण का आयोजन

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में मतदान के प्रतिशत में इजाफा के लिए विभागीय पहल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से शुरू हुई. आरमित्र प्लस टू विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नवम के पुष्कर प्रभात व सतीश कुमार सहित कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:17 AM

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में मतदान के प्रतिशत में इजाफा के लिए विभागीय पहल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से शुरू हुई. आरमित्र प्लस टू विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नवम के पुष्कर प्रभात व सतीश कुमार सहित कुछ छह छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने मतदान के लिए लोगों से अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि अपर समाहर्ता भगवान झा ने छात्रों से आह्वान किया कि वो अपने माता-पिता सहित पास पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. क्योंकि लोकतंत्र में मतदान की महत्ता काफी अधिक है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने भी छात्रों को लोकतंत्र में वोट की महत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में एक -एक वोट मूल्यवान है. इसलिए प्रत्येक लोगों को मतदान के प्रति सजग रहना होगा. आप छात्र भी अपने-अपने आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय ने भी अपने विचारों से छात्रों एवं उपस्थित लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक पंचानन पड़वे ने किया. इस मौके पर शिक्षक श्रीकांत जायसवाल, डॉ शंकर प्रसाद सिंह, शंकर प्रसाद यादव, सीताराम यादव, अरुण कुमार झा, संगीता कुमारी, श्यामा त्रिवेदी, हमीद अंसारी सहित काफी संख्या में छात्र आदि उपस्थित थे.

स्कूलों में होगी पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता तथा निकाली जायेगी प्रभात फेरी

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक चलने वाला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों के सरकारी मध्य एवं उच्च विद्यालय में भाषण व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को ही मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर में रंगोली एवं संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय देवघर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. अंतिम दिन बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सारवां में पेंटिंग, मध्य विद्यालय सारवां में रंगोली, कन्या मध्य विद्यालय सारवां में रंगोली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाघरायडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरगा एवं प्राथमिकी मध्य विद्यालय सिरी में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version