Deoghar News : बाल सुधार गृह की 22 बच्चियों को फूड क्राफ्ट संस्थान में दिया जायेगा प्रशिक्षण

बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह की 22 बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण देकर सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. प्रशिक्षण देकर इन बच्चियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. इसके लिए 15 से 18 आयु वर्ग की बच्चियों को 30 दिनों का कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:21 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : बाल सुधार गृह सह संप्रेषण गृह की 22 बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण देकर सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. प्रशिक्षण देकर इन बच्चियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. इसके लिए 15 से 18 आयु वर्ग की बच्चियों को 30 दिनों का कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने की तैयारी है. डीसी विशाल सागर की पहल पर बीइटीआइ (ब्रिजिंग एजुकेशन थ्रो इनीसिएटिव) प्रोजेक्ट से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. कौशल संवर्धन कार्यक्रम के जरिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चियों को होटल मैनेजमेंट से जुड़े बेसिक प्रशिक्षण, हाउसकीपिंग से जुड़ी ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर एवं जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि भविष्य में प्राप्त सर्टिफिकेट के माध्यम से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें. ज्ञात हो कि फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं दी जा रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी यहां पढ़ाई कर सकें. साथ ही जिले के डीएमएफटी योजना से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में इस वर्ष 20 छात्रों के नि:शुल्क शिक्षा भी दी जा रही है.

हाइलाइट्स

डीसी की पहल :

बीइटीआइ (ब्रिजिंग एजुकेशन थ्रो इनीसिएटिव) प्रोजेक्ट से बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की बच्चियों को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर व सशक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version