सोमवार देर रात एंबुलेंस सवार ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

देवघर: सोमवार देर रात में करीब ढाई बजे एक एंबुलेंस का सायरन व माइक का आवाज सुन कर अस्पताल की डय़ूटी कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, मरीज व उनके परिजन बाहर निकल गये. उनलोगों के बीच अफरा-तफरी भी मच गयी. इस दौरान मरीजों व डय़ूटी कर रहे डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को कठिनाई का भी सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:33 AM

देवघर: सोमवार देर रात में करीब ढाई बजे एक एंबुलेंस का सायरन व माइक का आवाज सुन कर अस्पताल की डय़ूटी कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, मरीज व उनके परिजन बाहर निकल गये. उनलोगों के बीच अफरा-तफरी भी मच गयी. इस दौरान मरीजों व डय़ूटी कर रहे डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को कठिनाई का भी सामना करना पड़ा.

एंबुलेंस सवार की हरकत देख सभी ने चुप्पी साधने में ही भलाई समझी. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस सवार साथ में डंडा आदि भी रखे थे. वहीं उनका पहनावा देख सभी हैरान रह गये. माइकिंग से एंबुलेंस सवार जोर-जोर से किसी कर्मचारी का नाम लेकर चिल्ला रहा था. करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर सहित पीछे क्वार्टर व नेत्र अस्पताल की तरफ उक्त एंबुलेंस आता-जाता रहा. करीब साढ़े तीन बजे उसी तरह सायरन बजाते व माइकिंग करते एंबुलेंस वाले अस्पताल से निकल कर चलते बने.

इस संबंध में सिविल सजर्न डॉक्टर दिवाकर कामत से पूछे जाने पर बताया कि उनको भी ऐसी सूचना मिली है. वे मामले का निदान निकालने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version