सारठ विधानसभा क्षेत्र में लालू यादव ने की सभा

झारखंड की सत्ता में मोदी को घुसने नहीं देंगे मोदी के राज में महंगाई बढ़ीप्रतिनिधि, सारठसारठ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में लालू ने लोगों से कहा कि देश तोड़ने वाले मोदी को झारखंड की सत्ता में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा : मोदी ने देशवासियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

झारखंड की सत्ता में मोदी को घुसने नहीं देंगे मोदी के राज में महंगाई बढ़ीप्रतिनिधि, सारठसारठ में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में लालू ने लोगों से कहा कि देश तोड़ने वाले मोदी को झारखंड की सत्ता में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा : मोदी ने देशवासियों का विश्वास तोड़ा है. अपने वादे को पूरा करने में मोदी असफल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी ने कहा कि एक माह में काला धन वापस लायेंगे. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. टीवी, मोबाइल व इंटरनेट पर प्रचार किया. आलू, टमाटर, चावल, दाल आदि के दाम आसमान छू चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी राज में महंगाई और भी बढ़ी है. लालू ने कहा कि चीन की सेना देश में घुसी थी और उधर मोदी नेपाल, काठमांडू की यात्रा कर मजा लूट रहे थे. लालू ने कहा भाजपा देश तोड़ना चाहती है. जरूरत है इसका जवाब देने की. इस दौरान लालू ने राजद प्रत्याशी सुरेंद्र रवानी के पक्ष में लोगों से वोट अपील की. इस दौरान बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, नरेश यादव, विक्की रवानी, पप्पू रवानी आदि थे.फोटो: जनसभा को संबोधित करते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, साथ में अन्य नेता

Next Article

Exit mobile version