निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

देवघर : निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र पासवान ने बुधवार को सत्संग नगर, गुल्ली पाथर, रोहिणी, कल्याण पुर, बम्पास टाउन, कास्टर टाउन, बीएनझा पथ, बरमशिया, रतनपुर, अमरवा, संग्राम लोढि़या, चिततो लोढि़या, सातर, आदि जगहों में पहुंच कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित किया. श्री पासवान के पक्ष में मतदान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

देवघर : निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र पासवान ने बुधवार को सत्संग नगर, गुल्ली पाथर, रोहिणी, कल्याण पुर, बम्पास टाउन, कास्टर टाउन, बीएनझा पथ, बरमशिया, रतनपुर, अमरवा, संग्राम लोढि़या, चिततो लोढि़या, सातर, आदि जगहों में पहुंच कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित किया. श्री पासवान के पक्ष में मतदान करने के लिये उनके समर्थक इशाक मियां, रकीब अंसारी, सिकंदर अंसारी, आकाश यादव, सहाबुदिन अंसारी, इरफान अंसारी, सुनिल कुमार सुबोध कुमार साथ रहे.

Next Article

Exit mobile version