पदाधिकारियों ने गृह मंत्री के ठहराव व सुरक्षा को ले लिया जायजा
तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम संवाददाता,जसीडीह जिला प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के देवघर आने की सूचना पर ठहराव एवं सुरक्षा-व्यवस्था को ले तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को जय ज्योति सांमता, एनएसजी के समादेष्टा, सेंट्रल इंटेलिजेंस, जसीडीह अचंल पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, स्पेशल ब्रांच देवघर इंस्पेक्टर आरके सिंह आदि […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर री-नेम संवाददाता,जसीडीह जिला प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के देवघर आने की सूचना पर ठहराव एवं सुरक्षा-व्यवस्था को ले तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को जय ज्योति सांमता, एनएसजी के समादेष्टा, सेंट्रल इंटेलिजेंस, जसीडीह अचंल पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, स्पेशल ब्रांच देवघर इंस्पेक्टर आरके सिंह आदि पदाधिकारियों ने गृहमंत्री श्री सिंह के ठहराव एवं सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर देवघर के कई स्थानों सहित जसीडीह के डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डेन रिसॉर्ट का निरीक्षण किया. रिसॉर्ट का निरीक्षण कर पदाधिकारियों ने गृह मंत्री के ठहरने एवं सुरक्षा-व्यवस्था पर आपसी मंत्रणा किये.