देवघर: चर्चित बाट व्यवसायी एनके सिंघनिया अपहरण व हत्या मामले के काराधीन आरोपित विक्की खान की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत आवेदन दाखिल किया गया. इनके बेल पिटीशन पर चार जुलाई को सुनवाई की जायेगी. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 74/11 का आरोपित बनाया गया है.
लंबे समय से कई मुकदमों में जेल में बंद हैं. सीजेएम की अदालत द्वारा जमानत आवेदन अस्वीकृत करने के बाद जिला जज के यहां अरजी दी गयी है. इस मामले के सूचक सुरेंद्र सिंघानिया हैं, जो मृतक के पुत्र हैं. यह घटना 18 मार्च 2011 में घटी थी.
जाने माने व्यवसायी अपनी फैक्टरी से हर दिन की भांति घटना के दिन भी घर लौट रहे थे. रास्ते में फिरौती की नीयत से उनका अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में रखा. इसी दौरान उनकी हत्या कर शव को नदी में गाड़ दिया. अनुसंधान के क्रम में विक्की खान का नाम सामने आया. इसके अलावा आधा दर्जन से भी अधिक अपराधियों का नाम एफआइआर में शामिल हुआ. पुलिस ने शव को बिहार राज्य के एक जोरिया से बरामद की थी. जिनकी पहचान एनके सिंघानिया के तौर पर की गयी. इधर, परिवार के लोग मानने से इनकार किया. बाद में डीएनए टेस्ट हुआ और शव की पहचान की सही पुष्टि हुई.