झड़प में पहुंची पुलिस, छह हिरासत में, छूटे

जसीडीह: चांदनी की हत्या के विरोध में बुधवार को दर्जनों मोटर साइकिल पर सवार हो समर्थकों जसीडीह पहुंच दुकानें आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने लगे. इसी दौरान कुछ बंद समर्थकों ने अपशब्द का प्रयोग कर जोर जबरदस्ती करते हुए दुकानें आदि बंद करने लगे. साथ ही कई लोगों के साथ धक्का – मुक्की कर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

जसीडीह: चांदनी की हत्या के विरोध में बुधवार को दर्जनों मोटर साइकिल पर सवार हो समर्थकों जसीडीह पहुंच दुकानें आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने लगे. इसी दौरान कुछ बंद समर्थकों ने अपशब्द का प्रयोग कर जोर जबरदस्ती करते हुए दुकानें आदि बंद करने लगे. साथ ही कई लोगों के साथ धक्का – मुक्की कर मारपीट पर उतर आये. कतिपय बंद समर्थकों ने कई दुकान के चूल्हा में पानी डाल दिया. कई दुकानदारों के साथ मारपीट भी की.

इससे लोगों में आक्रोश बढ़ा व बंद समर्थकों के साथ उलझ गये. देखते- देखते इनके बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में कई लोगों घायल भी हो गये. सूचना पाकर एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, डीएसपी सहदेव साव, दंडाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, दयानंद नंद दुबे, जसीडीह थाना प्रभारी राम बाबू मंडल, एसआइ हरेंद्र प्रसाद चौधरी, एएसआइ राजेश प्रसाद, राजकिशोर सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंचे. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए दर्जनों पुलिस जवान, वाहन ( पतंग ) को जसीडीह चकाई मोड़, बाजार चौक आदि स्थानों में तैनात की.

जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुएबंद समर्थकों में छह लोगों को हिरासत में कर थाने ले गयी. थाना प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि हिरासत में लिये गये संजीव जजवाड़े, सौरभ कुमार द्वारी, नयन शांडिल, विकास कुमार तिवारी, दीपक चौरसिया व विनोद करमहे को पीआर बांड पर थाने से छोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version