कैसी हो बुजुगार्ें की उम्मीदों वाली सरकार
प्रतिनिधि, पालोजोरी 1 बुजुर्गों के सम्मान की रक्षा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाले वाली सरकार हो. प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाये. रामेश्वर साह2 गरीब बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ दिलाये. बेहतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सकने में सक्षम हो़ गोपाल पंडित3 जो गरीबों के हितों की रक्षा कर […]
प्रतिनिधि, पालोजोरी 1 बुजुर्गों के सम्मान की रक्षा करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाले वाली सरकार हो. प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाये. रामेश्वर साह2 गरीब बुजुर्गों को पेंशन योजना का लाभ दिलाये. बेहतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सकने में सक्षम हो़ गोपाल पंडित3 जो गरीबों के हितों की रक्षा कर सके व लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये. अल्पसंख्यकों को विशेष रियायत देने में पहल करे. फतरूद्दीन मिंया4 बुजुर्गों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाये. हितों की रक्षा के साथ उन्हें सम्मान दिला सके ऐसी सरकार हो. निरेन पंडित5 किसानों को सुविधा व गरीबों को राहत दिलाने में सक्षम हो़ शिक्षा की बेहतर व्यवस्था व बुजुर्गों को समय पर समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सके. मोहन सिंह6 जो प्रदेश का विकास कर सके व महंगाई पर लगाम लगा सके. बुजुर्गों का ख्याल करने वाली सरकार हो. फागु मिंया7 गरीबों पर निगाह रखे और अच्छे से प्रदेश का शासन चलाये. सभी को बराबरी का दर्जा देने वाली सरकार की उम्मीद करते हैं़ हारूण मिंया8 गरीब बुजुर्गों को जीवनयापन के लिए राशन उपलब्ध कराने के साथ पेंशन दिलाने में सक्षम सरकार की उम्मीद करते हैं़श्यामसुन्दर महतो
