नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खिलाड़ी गुवाहाटी रवाना

-12 से शुरू होगा इस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट-गुवाहाटी में जुटें आठ प्रांतों के धुरंधर-झारखंड से महिला-पुरुष टीम लेगी हिस्सासंवाददाता, देवघरअसम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल इस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट में देवघर के दो खिलाड़ी व एक ऑफिशियल हिस्सा लेंगे. तीनों को झारखंड स्टेट कबड्डी संघ की ओर से चयन की सूचना दी गयी थी. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:02 PM

-12 से शुरू होगा इस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट-गुवाहाटी में जुटें आठ प्रांतों के धुरंधर-झारखंड से महिला-पुरुष टीम लेगी हिस्सासंवाददाता, देवघरअसम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल इस्ट जोन कबड्डी टूर्नामेंट में देवघर के दो खिलाड़ी व एक ऑफिशियल हिस्सा लेंगे. तीनों को झारखंड स्टेट कबड्डी संघ की ओर से चयन की सूचना दी गयी थी. इसमें विक्रम कुमार, प्रमिला यादव खिलाड़ी व आलोक कुमार ऑफिशियल रहेंगे. सभी लोग धनबाद होते हुए हावड़ा पहुंचे. वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के सचिव राम प्रवेश सिंह ने बताया कि इस्ट जोन में देश के बिहार, ओडि़सा, बंगाल, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, असम आदि आठ प्रांतों के कई नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहां 12 दिसंबर को दो दिवसीय टूर्नामेंट शुरू होगा. सभी को डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, धर्मेंद्र देव, अशोक कुमार सिंह, आशीष झा, संजय चटर्जी, रुन्नु घोष, श्याम झा आदि ने अपना आशीर्वाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version