ऑटो व वाहन चोरी मामले में अब तक कोई सुराग नहीं
मामला- लक्ष्मी चरण द्वारी पथ से पार्किंग की हुई थी ऑटो संवाददाता, देवघर हाल के दिनों में शहर में फिर वाहन चोरों की गतिविधि तेज हो गई है. पिछले एक माह के दौरान नगर थाना क्षेत्र से ऑटो सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों की चोरी हो चुकी है. हालांकि बाद में पुलिस दबिश के बाद […]
मामला- लक्ष्मी चरण द्वारी पथ से पार्किंग की हुई थी ऑटो संवाददाता, देवघर हाल के दिनों में शहर में फिर वाहन चोरों की गतिविधि तेज हो गई है. पिछले एक माह के दौरान नगर थाना क्षेत्र से ऑटो सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों की चोरी हो चुकी है. हालांकि बाद में पुलिस दबिश के बाद दो वाहन शहर के दो अलग-अलग मुहल्लों में लावारिश अवस्था में बरामद किया गया. मगर उसके बाद ऑटो व अन्य वाहनों का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. बतातें चले कि तीन दिन पहले बिलासी मुहल्ले के लक्ष्मी चरण द्वारी पथ निवासी शोभा नाथ झा के घर के बाहर खड़ी उनकी ऑटो (जेएच 15 जे 5624) गायब हो गयी. बाद में वाहन मालिक ने नगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2014 में नगर थाना क्षेत्र से कुल चार-पांच दर्जन वाहनों की चोरी हो चुकी है. सभी वाहन मालिकों ने थाने में मामला भी दर्ज कराया. मगर पुलिस अब तक वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ नहीं कर सकी है.
