एमटीसी सेंटर की पड़ताल कर लौटी आरसीएच जांच टीम

देवघर: आरसीएच की कंसल्टेंट टीम ने सदर अस्पताल पहुंच यहां टीम ने सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत सहित अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शुभान मुमरू व प्रभारी एसीएमओ डॉ आरएन प्रसाद से घंटों विचार विमर्श की. टीम ने गुजरात से रैक के जरिये जसीडीह पहुंचने वाले नमक की जांच की बात कही. इसके लिए एसीएमओ कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:13 AM

देवघर: आरसीएच की कंसल्टेंट टीम ने सदर अस्पताल पहुंच यहां टीम ने सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत सहित अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शुभान मुमरू व प्रभारी एसीएमओ डॉ आरएन प्रसाद से घंटों विचार विमर्श की.

टीम ने गुजरात से रैक के जरिये जसीडीह पहुंचने वाले नमक की जांच की बात कही. इसके लिए एसीएमओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त फूड इंस्पेक्टर द्वारा स्टेशन के यार्ड में ही जांच कर रिपोर्ट तैयार किया जाना चाहिए. मगर इसके लिए स्टेशन मास्टर रैक आने पर प्रोपर वे में एसीएमओ कार्यालय को सूचित किया जाना चाहिए. सीएस ने कहा कि यहां फूड इंस्पेक्टर नहीं है तो टीम ने पीएचसी व सीएचसी प्रभारियों के द्वारा बारी-बारी से रैक से आने वाले खाद्य पदार्थो की जांच कराने की बात कही.

वहीं टीम में शामिल डॉ ख्याति तिवारी ने कुपोषण केंद्र में पिछले 20 दिनों से एक भी बच्चे के एडमिट न होने पर चिंता जताते हुए ओपीडी में कमजोर बच्चों की इलाज कराने आये बच्चों को एमटीसी सेंटर में भेजकर इलाज कराने की बात कही. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर सीएचसी लेबल के जरिये स्कूलों में पढ़ने व़ाली छात्रओं को आयरन की गोली देने की बात कही. टीम में प्रतिमा सिंह भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version