पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिलायेंगे : बाबूलाल मरांडी

देवघर: 14 माह में उपलब्धियां गिनाने वाली हेमंत सरकार ने संताल परगना का विकास रोकी है. बाप-बेटा मिलकर समय-समय पर राज्य को बेचने का कार्य किया है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मोहनपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा : इस चुनाव में झाविमो बाप-बेटा की सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:15 AM

देवघर: 14 माह में उपलब्धियां गिनाने वाली हेमंत सरकार ने संताल परगना का विकास रोकी है. बाप-बेटा मिलकर समय-समय पर राज्य को बेचने का कार्य किया है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मोहनपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा : इस चुनाव में झाविमो बाप-बेटा की सरकार को खत्म करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. हेमंत सरकार ने पंचायतों को कोई अधिकार नहीं दिया.

मनरेगा के नियमों की धज्जियां उड़ी. भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. देवघर में नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान रहने के बाद भी अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाये. निगम के 44 गांव आज भी विकास की आस में है. इनके कार्यकाल में केवल ठेकेदारों को बढ़ावा दिया गया. झाविमो को सत्ता में आने का मौका मिला तो पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिलायेंगे व मुखिया के दरवाजे तक अभियंता आयेंगे.

सरकार बनी तो, 60 दिनों में पारा शिक्षकों को करेंगे स्थायी

श्री मरांडी ने कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो 60 दिनों में पारा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि कर स्थायीकरण किया जायेगा. 90 दिनों के अंदर टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी जायेगी. उर्दू शिक्षकों की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जायेगी. सेविका, सहायिका, सहिया व जलसहिया की सेवा स्थायी कर दी जायेगी. नया राशन कार्ड 60 दिनों के अंदर अनाज के साथ वितरण किया जायेगा. श्री मरांडी ने देवघर से झाविमो प्रत्याशी संतोष पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की. हालांकि संतोष पासवान जनसभा के दौरान नहीं पहुंच पाये थे. श्री पासवान क्षेत्र के दौरा में लगे थे. बाबूलाल मरांडी के वापस लौटने के बाद वे सभा स्थल पर पहुंचे. सभा की अध्यक्षता अश्विनी मंडल ने की. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल, उमाकांत मंडल, संजय मंडल समेत अन्य लोग थे.

Next Article

Exit mobile version