केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क कार्यालय में चोरी
देवघर: नगर थानांतर्गत विभिन्न मुहल्लों के घर चोरों के निशाने पर तो थे ही, किंतु अब सरकारी कार्यालयों को भी चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बुधवार रात को चोरों ने बायपास रोड संताल पहाड़िया के समीप स्थित केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क कार्यालय से कंप्यूटर व साइकिल की चोरी कर ली. रात […]
देवघर: नगर थानांतर्गत विभिन्न मुहल्लों के घर चोरों के निशाने पर तो थे ही, किंतु अब सरकारी कार्यालयों को भी चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बुधवार रात को चोरों ने बायपास रोड संताल पहाड़िया के समीप स्थित केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क कार्यालय से कंप्यूटर व साइकिल की चोरी कर ली.
रात को पिछला दरवाजा तोड़ कर चोर उक्त कार्यालय में घुसा था और दोनों सामान की चोरी कर फरार हो गया. सुबह में जब कर्मी कार्यालय खोल कर अंदर घुसा तब घटना की भनक लगी.
तुरंत उन्होंने कार्यालय अधीक्षक एलएन दास को सूचित किया. इसके बाद श्री दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दी. शिकायत मिलते ही नगर थाने के ओडी पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.