सबने राज्य को लूटा, भाजपा करेगी विकास
देवघर/देवीपुर: भाजपा की वरीय नेत्री सह केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि झारखंड में जितनी भी सरकार बनी अधिकांश ने विकास कम लूट-खसोट ज्यादा किया है. भाजपा को भी गठबंधन सरकार चलाने का मौका मिला था, लेकिन वह भी बाध्यता के कारण मजबूत फैसले नहीं ले सकी. विकास के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत […]
देवघर/देवीपुर: भाजपा की वरीय नेत्री सह केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि झारखंड में जितनी भी सरकार बनी अधिकांश ने विकास कम लूट-खसोट ज्यादा किया है. भाजपा को भी गठबंधन सरकार चलाने का मौका मिला था, लेकिन वह भी बाध्यता के कारण मजबूत फैसले नहीं ले सकी. विकास के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ विजयी बनायें.
सुश्री भारती ने शुक्रवार को जिले के देवघर व मधुपुर विधानसभा में दो अलग-अलग जनसभा को संबोधित किया तथा भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.
देवघर विधानसभा अंतर्गत रोहिणी आम बगीचा मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि यहां की धरती में कोयला से लेकर हीरा तक अनेक खनिज संपदा है. बावजूद राज्य का विकास नहीं हो सका है. इसके साथ बने छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड ने विकास के कई आयाम हासिल किये. यहां की बेटियां दिल्ली में दूसरे के घरों में काम कर परिवार चलाने को मजबूर हैं. भाजपा चाहती है कि सभी को शिक्षित कर राज्य में ही रोजगार के अवसर दें. इसके लिए आप लोग भाजपा को वोट कर बहुमत दिलायें. उन्होंने देवघर के प्रत्याशी नारायण दास को जिताने की अपील की. मौके पर गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, बांका की पूर्व सांसद पुतुल सिंह, चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव, रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदौरिया आदि थे.
इसके पूर्व मधुपुर विधानसभा अंतर्गत देवीपुर के हुसैनाबाद की सभा में उन्होंने कहा कि झारखंड मेरा प्रिय राज्य है. जब यह राज्य बना तो लगा कि राज्य का विकास होगा, उद्योग धंधे खुलेंगे जिससे रोजगार बढ़ेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. मोदी ने दो मंत्र दिये पहला मेक इन इंडिया व दूसरा क्लीन इंडिया. मेक इन इंडिया के तहत युवा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. मेरे पास जल संसाधन मंत्रलय है. जिससे तमाम नदियों को जोड़ कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. 34 लाख मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. उन्होंने राज पलिवार को छोटे भाई कहकर उन्होंने वोट मांगा. इस अवसर पर गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, फाल्गुनी यादव, लक्ष्मी पलिवार, प्रमुख अशोक यादव, कन्हैयालाल झा, खूबलाल चौहान, अविनाश महतो, अरुण झा, राजेंद्र शर्मा आदि थे.