अलग-अलग मारपीट में महिला सहित दो घायल
देवघर. शनिवार को अलग-अलग मारपीट की घटना में एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी कविता देवी व चितरा थाना क्षेत्र के सतना निवासी सुखदेव ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि बैजनाथपुर गांव […]
देवघर. शनिवार को अलग-अलग मारपीट की घटना में एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी कविता देवी व चितरा थाना क्षेत्र के सतना निवासी सुखदेव ठाकुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि बैजनाथपुर गांव में बच्चों के विवाद में अभिभावकों के साथ मारपीट हुई, जिसमें कविता घायल हो गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.