बीएलओ को मिली वेब कास्टिंग की जानकारी
फोटो : सुभाष मेंदेवघर. मतदान के दौरान 80 मतदान केंद्रों में होने वाली वेब कास्टिंग की तकनीकी जानकारी शनिवार को विकास भवन में दी गयी. कुल 80 केंद्रों में वेब कास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगी. इसके लिए संबंधित बीएलओ को टेबलेट मुहैया कराया गया. बीएलओ किस प्रकार टेबलेट को […]
फोटो : सुभाष मेंदेवघर. मतदान के दौरान 80 मतदान केंद्रों में होने वाली वेब कास्टिंग की तकनीकी जानकारी शनिवार को विकास भवन में दी गयी. कुल 80 केंद्रों में वेब कास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेगी. इसके लिए संबंधित बीएलओ को टेबलेट मुहैया कराया गया. बीएलओ किस प्रकार टेबलेट को ऑपरेट कर केंद्र में लगायेंगे, इसकी पूरी जानकारी प्रशिक्षण में दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी संजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी बूथ में वेब कास्टिंग के दौरान तकनीकी खराबी आयी तो बीएलओ तकनीकी विशेषज्ञों को फोन से सूचित करेंगे. नौ बूथों पर एक तकनीकी सहायक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ श्रीकांत कुमार, रविश कुमार व जीवन ज्योति भारती ने बीएलओ को प्रशिक्षण दिया.