मां शारदा देवी की जन्मतिथि पर पूजा व हवन का आयोजन
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ——————– आरती, हवन के साथ भजन का आयोजन- हवन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरणसंवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ व विवेकानंद बाल केंद्र में मां शारदा देवी की 161वीं जन्मतिथि पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में मंगल आरती से कार्यक्रम […]
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ——————– आरती, हवन के साथ भजन का आयोजन- हवन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरणसंवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ व विवेकानंद बाल केंद्र में मां शारदा देवी की 161वीं जन्मतिथि पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में मंगल आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पूजा, हवन व संध्या में भजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी त्याग रूपानंद ने आध्यात्मिक तरीके से जन्मतिथि पूजा की. जन्मतिथि पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा में विद्यापीठ के संन्यासी, शिक्षक व छात्रगण शामिल हुए. मां शारदा का जन्म बंगाल प्रांत के जयरामवटी गांव में हुआ था.