खेल पेज के लिए ……सोनेट टीम की रोमांचक जीत

-तीन रनों से बहादुर दा टीम को किया पराजित-प्रमोद ने झटके चार विकेट, बने मैन ऑफ द मैच-पीयूष की 75 रन की पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरप्रमोद के हरफनमौला खेल से सोनेट से रोमांचक मैच में बहादुर दा टीम को तीन रनों से पराजित कर दिया. प्रमोद ने गेंदबाजी में चार विकेट लिये व 19 रनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 11:02 PM

-तीन रनों से बहादुर दा टीम को किया पराजित-प्रमोद ने झटके चार विकेट, बने मैन ऑफ द मैच-पीयूष की 75 रन की पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरप्रमोद के हरफनमौला खेल से सोनेट से रोमांचक मैच में बहादुर दा टीम को तीन रनों से पराजित कर दिया. प्रमोद ने गेंदबाजी में चार विकेट लिये व 19 रनों का योगदान दिया. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बहादुर दा टीम की ओर से पीयूष ने अकेले अंतिम दम तक संघर्ष किया. मैच के अंतिम गेंद में आउट होने से बहादुर दा टीम हार गयी. पीयूष ने 75 रनों की पारी खेली. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कुंडा मैदान में आयोजित ए डिवीजन मैच में बहादुर दा टीम ने टॉस जीत कर सोनेट को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. सोनेट से 30 ओवर में छह विकेट खोकर 204 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें उज्ज्वल ने 56, अंकित ने 31, कुंदन ने 24, अमित ने 23 व प्रमोद ने 19 रनों का योगदान दिया. बहादुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुबोजित ने चार, सुमित ने एक व एक विकेट रन आउट हुआ. इसके जवाब में उतरी बहादुर दा की टीम 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. इसमें पीयूष ने 75, सौरभ ने 26, मिथुन ने 27, शिवम ने 22 व सुबोजित ने 16 रनों का योगदान दिया. सोनेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रमोद ने 29 रन देकर चार विकेट, हरिकृष्णा ने दो, शुभम, कुंदन ने एक-एक व दो विकेट रन आउट हो गयी. खुशहाल शेख, पंकज राज अंपायर व पिंटू साह स्कोरर की भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version