बिग बाजार का इंप्लायी डे हर्षोल्लास से मना
फोटो अजय में बिग बाजार नाम से सेव. देवघर. बिग बाजार परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ रिटेल इंप्लायी डे मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्राहक व बिग बाजार के कर्मचारी उपस्थित थे. स्टोर मैनेजर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि संस्थान के सभी कर्मचारी पूरे सादगी से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा […]
फोटो अजय में बिग बाजार नाम से सेव. देवघर. बिग बाजार परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ रिटेल इंप्लायी डे मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्राहक व बिग बाजार के कर्मचारी उपस्थित थे. स्टोर मैनेजर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि संस्थान के सभी कर्मचारी पूरे सादगी से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कृत संकल्प हैं. बिग बाजार हमेशा से अपने ग्राहकों को जन सुलभ ऑफरों के साथ सेवा देने को प्रयासरत हैं. इसके अलावा संस्थान की ओर से ग्राहकों को होम डिलीवरी, फ्री पार्किंग व आकर्षक ऑफरों की भी सुविधा दी जाती है. मौके पर कई ग्राहकों ने सरप्राइज बैच लगाकर कर्मचारियों की हौसला आफजाई की.