देवघर व मधुपुर में आज पड़ेंगे वोट

राज्य में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. इस चरण में विधानसभा की 15 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदानकर्मियों को मतदान स्थल तक भेज दिया गया है. बोकारो और धनबाद विधानसभा सीट को छोड़ कर अन्य जगहों पर सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 4:32 AM

राज्य में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जायेंगे. इस चरण में विधानसभा की 15 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदानकर्मियों को मतदान स्थल तक भेज दिया गया है. बोकारो और धनबाद विधानसभा सीट को छोड़ कर अन्य जगहों पर सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जा सकते हैं. बोकारो और धनबाद सीट के लिए शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

सबसे अधिक झामुमो व बसपा के प्रत्याशी : चौथे चरण में कुल 217 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी भी शामिल हैं. इस चरण में सबसे अधिक झामुमो और बसपा के 14-14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा और झाविमो ने 13-13 उम्मीदवारों को उतारा है. कांग्रेस के आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 60 निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
वोटर कार्ड न हो, तो
मतदान केंद्रों पर अपना कोई एक अधिकृत फोटो परिचय पत्र जरूर साथ ले जायें
प्रभात खबर कंट्रोल रूम
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना इस नंबर पर दें-
06432305913
9430722599
मतदान का समय
कुल मतदाता
43,48,709
(महिला 20,03,516)
कुल बूथ
5482
716
अति संवेदनशील
2001
संवेदनशील
पोलिंग लोकेशन
3718
(शहरी 615
ग्रामीण 3103)

Next Article

Exit mobile version