कतार तोड़ कर सांसद की पत्नी ने दिया वोट, लोगों ने किया विरोध
फोटो सुभाष के फोल्डर में- माफी मांगने के बाद शांत हुआ माहौल- बंपास टाउन स्थित मध्य विद्यालय बूथ में वोट करने पहुंची थी अनुकांत दुबेसंवाददाता, देवघरदेवघर विधानसभा अंतर्गत बंपास टाउन के बूथ नंबर 197 मध्य विद्यालय भवन में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनुकांत दुबे दिन के 12 बजे वोट देने पहुंची. साथ में सांसद […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में- माफी मांगने के बाद शांत हुआ माहौल- बंपास टाउन स्थित मध्य विद्यालय बूथ में वोट करने पहुंची थी अनुकांत दुबेसंवाददाता, देवघरदेवघर विधानसभा अंतर्गत बंपास टाउन के बूथ नंबर 197 मध्य विद्यालय भवन में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनुकांत दुबे दिन के 12 बजे वोट देने पहुंची. साथ में सांसद सहित उनके कई समर्थक भी थे. आगे-पीछे एस्कॉर्ट पार्टी सहित कुल चार वाहन से वे लोग बूथ पहुंचे. बूथ के सामने सड़क पर गाड़ी रुकी और पार्टी समर्थकों के साथ श्रीमती दुबे बूथ के करीब पहुंची. समर्थक उन्हें बिना कतार के आगे ले गये. पहले माहौल शांत था. जैसे ही वह अपना वोट कर निकल रही थी कि एक महिला वोटर ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उनलोगों के कतार में रहते बिना लाइन की कैसे वोटिंग कर दी. इसके बाद पुरुष कतार में खड़े राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी भी विरोध कर नियम की दुहाई देने लगे. श्रीमती दुबे ने माफी मांगते हुए कहा कि उनसे गलती हो गयी. उन्होंने कहा चुनाव प्रचार में जाने की जल्दबाजी में बिना कतार में लगे ही वोट करना पड़ा. बावजूद राजद जिलाध्यक्ष का विरोध नहीं थमने पर खुद सांसद को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद उक्त बूथ पर माहौल शांत हुआ. इस दौरान बूथ पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की भीड़ लग गयी.