बिजली करंट से युवक की मौत
देवघर. नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में पानी डालते समय एक 22 वर्षीय युवक बिजली तार की चपेट में आ गया. उक्त तार में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी, उसे झटका लगा और छत से नीचे गिर गया. परिजनों ने बहाव अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी […]
देवघर. नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में पानी डालते समय एक 22 वर्षीय युवक बिजली तार की चपेट में आ गया. उक्त तार में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी, उसे झटका लगा और छत से नीचे गिर गया. परिजनों ने बहाव अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बहाव के बायें हाथ की सभी अंगुली झुलस गयी थी. डॉक्टर ने इसकी सूचना नगर थाने को भेज दी. नगर पुलिस तुरंत सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार उक्त मकान से दो फीट की दूरी पर एलटी लाइन का तार गुजरा था, इस वजह से दुर्घटना हुई.