वृद्ध की भावना को देख किया बुथ पर सम्मानित
फोटो दिनकर के फोल्डर में घनश्याम के नाम सेसंवाददाता, देवघरजलसार रोड मत्स्य विभाग बूथ पर मतदान करने पैदल पहंुचे वृद्ध घनश्याम शर्मा को देख कर पदाधिकारी काफी प्रभावित हुए. उन्हें बूथ आइकॉन का मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में श्री शर्मा ने कहा कि मतदान करना परम कर्तव्य है. सब काम छोड़ कर […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में घनश्याम के नाम सेसंवाददाता, देवघरजलसार रोड मत्स्य विभाग बूथ पर मतदान करने पैदल पहंुचे वृद्ध घनश्याम शर्मा को देख कर पदाधिकारी काफी प्रभावित हुए. उन्हें बूथ आइकॉन का मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में श्री शर्मा ने कहा कि मतदान करना परम कर्तव्य है. सब काम छोड़ कर मतदान करने आये हैं.