रूपसागर बूथ पर वोटरों ने दिखाया उत्साह
फोटो अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना क्षेत्र के रूपसागर प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या-170 व नवाडीह पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर के बूथ संख्या-71 के वोटरों में प्रतिकूल मौसम के बावजूद उत्साह दिखा. सुबह सात बजे से 11 बजे तक 45 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. जबकि तीन बजे तक रूपसागर के […]
फोटो अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघरजसीडीह थाना क्षेत्र के रूपसागर प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या-170 व नवाडीह पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर के बूथ संख्या-71 के वोटरों में प्रतिकूल मौसम के बावजूद उत्साह दिखा. सुबह सात बजे से 11 बजे तक 45 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. जबकि तीन बजे तक रूपसागर के बूथ संख्या-171 में 72.2 फीसदी व बूथ संख्या 172 में 70 फीसदी तथा मध्य विद्यालय, नवाडीह के बूथ संख्या-71 में 64.4 फीसदी मतदान हुआ.