आइआरबी जवान ने मतदाता के साथ की धक्का-मूक्की
फोटो : अमरनाथ में डुमरिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया बूथ संख्या (417) में मतदाताओं के विरोध के कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. मतदाताओं ने आइआरबी के एक जवान पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. सुबह 11 बजे के आसपास मतदाता अकलु राय वोट देने […]
फोटो : अमरनाथ में डुमरिया के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया बूथ संख्या (417) में मतदाताओं के विरोध के कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. मतदाताओं ने आइआरबी के एक जवान पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया. सुबह 11 बजे के आसपास मतदाता अकलु राय वोट देने गये व इसी दौरान आइआरबी जवान के साथ पहले अकलु की बहस हुई. अकलु के अनुसार वह वोटर परची लेकर वोट डालने गये थे तभी आइआरबी जवान ने उसे मतदाता पहचान पत्र साथ लाने के लिए कहा व वोट देने से रोक दिया. वोटर परची से मतदान देने की नियम बताते हुए अकुल वोट देने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान अकलु के साथ धक्का-मुक्की हो गयी. इससे आक्रोशित अन्य मतदाताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व इस परिस्थिति में एक घंटे तक मतदान बंद रहा. अकलु ने आरोप लगाया कि उक्त आइआरबी जवान नशे में धुत था व उसके पास शराब की बोतल भी थी. बाद में उक्त आइआरबी जवान व अकलु महतो के बीच सुलह हुआ व वोटिंग पुन: चालू हुआ.